नवरात्र में जरूर करें दुर्गा सप्तशती के इन सिद्ध चमत्कारी मंत्रों का जाप

नवरात्र में जरूर करें दुर्गा सप्तशती के इन सिद्ध चमत्कारी मंत्रों का जाप
Share:

आप जानते ही हैं कि बीते 29 सितंबर से हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार नवरात्रि आरंभ हो चुका है और आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. ऐसे में बहुत से लोग इस दौरान अपने घरों में मां की अखंड ज्योति जलाते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुर्गा सप्तशती के कुछ सिद्ध चमत्कारी मंत्र, जिसका जाप करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

आपत्ति से निकलने के लिए -
शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे.
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमो स्तु ते..

भय का नाश करने के लिए-
सर्वस्वरुपे सर्वेशे सर्वशक्तिमन्विते.
भये भ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमो स्तु ते..

जीवन के पापों को नाश करने के लिए -
हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत्.
सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो न: सुतानिव..

बीमारी/महामारी से बचाव के लिए -
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान्.
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति..


पुत्र रत्न प्राप्त करने के लिए -
देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते.
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:..

इच्छित फल प्राप्ति के लिए -
एवं देव्या वरं लब्ध्वा सुरथ: क्षत्रियर्षभ:..

महामारी के नाश के लिए -
जयन्ती मड्गला काली भद्रकाली कपालिनी.
दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमो स्तु ते..

शक्ति और बल प्राप्ति के लिए -
सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि.
गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तु ते..

इच्छित पति व पत्नी के लिए
कात्यायनि महामाये महायेगिन्यधीश्वरि.
नन्दगोपसुते देवि पतिं मे कुरु ते नम:..
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम् .
तारिणीं दुर्गसंसार-सागरस्य कुलोभ्दवाम्..!

हर मंगल कार्य के लिए -
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके.
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते..

बाधा मुक्ति एवं धन-पुत्रादि प्राप्ति के लिए -
सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित:.
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यंति न संशय..

आरोग्य एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए -
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्.
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि..

देवी चंद्रघंटा को खुश करने के लिए करें इस मन्त्र और आरती का जाप

नवरात्र के दूसरे दिन इस विधि और मंत्र से करें मां ब्रह्मचारिणी का पूजन

वरात्र के पहले दिन इस तरह करें मां शैलपुत्री की पूजा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -