इन दिनों दुनियाभर में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है और नवरात्र में सभी मस्ती में डूबे हैं. ऐसे में आज नवरात्रि का दूसरा दिन हैं सभी राशियों के लिए अलग-अलग रंग के पुष्प बताए गए हैं जो उन्हें मातारानी को चढ़ाने चाहिए. जी हाँ, आज हम हर दिन मातारानी को राशि के अनुसार चढ़ाए जाने वाले पुष्पों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
मेष- इस राशि के स्वामी मंगल हैं इस कारण से इन्हें लाल रंग के पुष्प देवी मां दुर्गा पर अर्पित करने चाहिए.
वृषभ- इस राशि के जातक के स्वामी शुक्र माने जाते हैं इन्हें मां दुर्गा पर सफेद कमल, गुड़हल, कनेर, सदाबहार अर्पित करना शुभ होगा.
मिथुन- इस राशि के लोगो के स्वामी बुध माने जाते हैं और इस कारण इस राशि के लोगों मां की पूजा पीला कनेर, गुड़हल, द्रोणपुष्पी चढ़ाना चाहिए.
कर्क- इस राशि के स्वामी चंद्र माने जाते हैं तो इन्हे दुर्गा माँ को सफेद रंग के या कमल, कनेर, गेंदा के पुष्प अर्पित करने चाहिए.
सिंह- इन राशि के स्वामी सूर्य है इस कारण इस राशि के लोग किसी भी तरह के पुष्प देवी मां पर अर्पित कर सकते हैं।
कन्या- इस राशि के स्वामी बुध हैं इस कारण इस राशि के लोगों को गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार जैसे सुगंधित पुष्पों से देवी की आराधना करनी चाहिए.
तुला- इन राशि के स्वामी शुक्र हैं इस कारण इन्हे कमल, कनेर, गेंदा, गुड़हल आदि पुष्प माँ को चढ़ाने चाहिए.
वृश्चिक- इन राशि के स्वामी मंगल हैं इस कारण यह किसी भी प्रजाति के लाल पुष्प देवी मां पर चढ़ा सकते हैं.
धनु - इस राशि को माता दुर्गा को लाल फूल चढ़ाने चाहिए.
मकर- इन राशि के स्वामी शनि हैं इस कारण यह नीले पुष्प देवी मां को चढ़ाएं.
कुंभ- इस राशि के स्वामी शनिदेव है इस कारण यह भी नीले पुष्प देवी मां को चढ़ाएं.
मीन- इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं इस कारण यह पीले कनेर की सभी प्रजातियां माँ को चढ़ाएं.
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आरती से करें उन्हें खुश
मां ब्रह्मचारिणी को लगाए यह भोग, जानिए उनके जन्म की कथा का सार
नवरात्र के दूसरे दिन इस विधि और मंत्र से करें मां ब्रह्मचारिणी का पूजन