आप सभी को बता दें कि आज मां दुर्गाजी के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता की पूजा होगी. यानी आज इनकी उपासना का दिन है जो नवरात्र के पांचवें दिन की जाती है. आप सभी को बता दें कि भगवान स्कन्द कुमार कात्र्तिकेय नाम से भी जाने जाते हैं और ये प्रसिद्ध देवासुर-संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे. आप सभी को बता दें कि भगवान स्कन्द की माता होने के कारण मां के इस पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है और कमल के आसन पर विराजमान होने के कारण से इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है. इसी के साथ स्कन्दमाता की उपासना से बालरूप स्कन्द भगवान् की उपासना स्वयमेव हो जाती है और यह विशेषता केवल इन्हीं को प्राप्त है, अत: साधक को स्कन्दमाता की उपासना की ओर विशेष ध्यान देना चाहिये. आपको बता दें कि नवरात्र के पांचवें दिन का शास्त्रों में पुष्कल महत्त्व बताया गया है और इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में स्थित होता है.
किस राशि के लिए शुभ - सभी 12 राशियों के लिए शुभ है लेकिन विशेषकर मकर और कुंभ राशि के लिए उत्तम है आज का दिन.
आज का शुभ रंग - स्वर्ण आभा रंग, कहते हैं देवी स्कन्दमाता को लाल व स्वर्ण आभा वाला रंग प्रिय है.
किस रंग के कपड़े पहनें - आज आपको माता की पूजा के दौरान लाल, गुलाबी व पीत रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
कहते हैं मां स्कंदमाता की अर्चना करने से जातक के घर में संतान की वृद्धि होती है और इसके अलावा जातक राजभय से मुक्त रहता है. कहते हैं सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री होने के कारण मां स्कंदमाता की पूजा से साधक का मुखमंडल तेज और कांति से चमक उठता है और दसों महाविद्या और नौ दुर्गा जातक पर प्रसन्न हो जाती हैं.
नवरात्रि में जरूर पढ़े अष्टोत्तरशतनामावली, मिलेगा 100 जन्मों का लाभ
विनायक चतुर्थी पर 11 बार करें इस स्तोत्र, मिलेगा धन का खजाना
श्री विनायकी गणेश चतुर्थी की वह कथा, जिसे सुनते ही हर काम हो जाते हैं पूरे