आप सभी जानते ही है कि हर साल नवरात्र का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में इस साल नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है और आज नवरात्र का चौथा दिन है. आप सभी को बता दें कि नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवरात्र में किए जाने वाले मन्त्रों की आराधना जिन्हे करने के बाद आप निरोगी हो सकते हैं और कोरोना वायरस जैसे बड़े वायरस से लड़ सकते हैं. आइए जानते हैं मंत्र. वैसे यह कुछ खास मंत्र जो अलग अलग मनोकामना पूर्ति हेतु और निरोगी रहने के लिए पुराण में बताए गए हैं...
आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए -
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम् ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ॥
दुख और दरिद्रता के नाश के लिए
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोस्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्रयदुःखभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सदाअर्द्रचित्ता॥
मनचाही पत्नी या पति की प्राप्ति के लिए
पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
सब प्रकार के कल्याण के लिए
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥
बिना बाधा के धन व पुत्र की प्राप्ति के लिए
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥
रोग-नाश के लिए दुर्गा मंत्र
ॐ रोगानशेषानपहंसि तुष्टा
रुष्टा कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां विपन्नराणां
त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति॥
महामारी नाश के लिए दुर्गा मंत्र
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
ज्योतिष के अनुसार जानिए कब खत्म होगा कोरोना का प्रकोप?