आज इस मंत्र से करें देवी माँ को खुश, भर जाएगी खुशियों से झोली

आज इस मंत्र से करें देवी माँ को खुश, भर जाएगी खुशियों से झोली
Share:

आप सभी इस बात से बहुत अच्छे से वाकिफ होंगे कि आज नवरात्रि का पर्व खत्म हो जाएगा. ऐसे में आप सभी यह भी जानते ही होंगे कि आज नवरात्रि का आखिरी दिन यानी नवमी है और आज कई घरों में हवं पूजन किया जाता है. ऐसे में आज का दिन मां सिद्धिदात्री का है आज उन्ही की पूजा की जाती है. ऐसा भी कहा जाता है कि यह मां दुर्गा का नवां रूप हैं और इस बार नवमीं 18 अक्टूबर को यानी आज मनाई जा रही है. आप सभी को बता दें कि आज के दिन कई भक्त अपने घरों में कन्याओं को बुलाते हैं और उन्हें भोजन कराते हैं साथ ही गरीबों को भी भोजन देते हैं दान देते हैं. ऐसे में आज इस मंत्र को पढ़ने से सभी दुःख दूर हो जाते हैं और सारी सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं. आज इस मंत्र को पढ़ने से कई लाभ होता हैं. आइए जानते हैं किस मंत्र से करें देवी पूजन.


इस मंत्र से करें देवी का पूजन -

सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैररमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।


हवन की विधि - आज के दिन हवन जरुर करें क्योंकि इससे हर देवी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी. अब आज के दिन आप हवन करें तो उस हवन की सामग्री में जौ और तिल अवश्य मिलाएं क्योंकि इससे लाभ होता है और इसके बाद कन्या पूजन भी करें. आपको बता दें कि नवरात्र के आखिरी या फिर नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा करने के लिए नवान्न (नौ प्रकार के अन्न) का प्रसाद, नवरस युक्त भोजन तथा नौ प्रकार के फल-फूल आदि का अर्पण कर देना चाहिए क्योंकि इस प्रकार नवरात्र का समापन करने से इस संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

नवरात्री के नवमी पर ऐसे करें माँ को प्रसन्न

इस दुर्गा पूजा से आपका जीवन खुशियों से भर जाये

#METOO : एक तरफ देवी के रूप में पूजी जा रही है नारी, तो दूसरी ओर यौन उत्पीड़न जारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -