मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने आज यानी शनिवार को एक बार फिर से एक नया आरोप लगाया है। जी दरअसल, एनसीपी प्रवक्ता ने हाल ही में कहा है कि, 'पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह उन्हें भी फंसाने के लिए साजिश शुरू हो गई है। मेरा पीछा पिछले कई दिनों से कुछ लोग कर रहे हैं और मैं जल्द इसकी शिकायत मुंबई के पुलिस कमिश्नर और देश के गृहमंत्री अमित शाह से करूंगा।'
जी दरअसल आज शनिवार को नवाब मलिक ने कहा, 'कुछ लोग मेरे घर और परिवार की डीटेल्स निकाल रहे हैं। मैंने सोशल मीडिया पर दो लोगों की तस्वीर डाली है। जब मैं दुबई था तो दो लोगों ने मेरे घर और स्कूल पर रेकी की है। पिछले हफ्ते मेरे पोते के स्कूल के पास से फोटो निकालते हुए कुछ लोगों ने मिलकर इन्हें पकड़ा था। जो दो लोग थे, उनमें से एक 2 महिने से मेरे खिलाफ ट्वीटर, कू हैंडल पर लिख रहा था। अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो मुझे जानकारी दें। जो लोग इस तस्वीर में हैं, मेरा उनसे कहना हैं कि तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूंगा।'
इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी कहा, 'मेरे पास केंद्रीय एजेंसीज के अधिकारियों के खिलाफ कई बड़े सबूत हैं और मैं उन्हें जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री को सौंपूंगा। मेरे खिलाफ ड्राफ्ट बनवाकर और शिकायतकर्ता तैयार कर शिकायत करवाई जा रही है। केंद्रीय एजेंसी का प्रयोग कर सरकार को बदनाम करने और लोगों को फंसाने का काम चल रहा है। मैं डरने वाला नहीं हूं।' आपको बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर नवाब मलिक ने कहा था कि 'अगर कोई इन लोगों को पहचानता है तो मुझे इनकी जानकारी दें। फेसबुक पोस्ट के साथ उन्होंने कई फोटो भी लगाया है। जिसमें एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। इस फोटो में उन्होंने गाड़ी का नंबर प्लेट भी लगाया है।'
कोरोना के नए वैरिएंट का नाम रखते हुए WHO ने क्यों छोड़ दिए दो अक्षर ?
सब्जियों के बाद अब महंगे होंगे डिटर्जन पाउडर और साबुन
सलमान खान के टोकने पर भी चुप नहीं हुई तेजस्वी, बोली- कोई इतना बड़ा एक्टर नहीं है...