फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर, रईस, हरामखोर, रमन राघल 2.0 , बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मो के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोबारा चर्चा में आये है. इस बार उनकी चर्चा का कारण कोई फिल्म नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल होता एक वीडियो है. हाल ही में नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वे अलग अलग रूप में नजर आ रहे है.
इस वीडियो में कोई डायलॉग नहीं है, इसमें अपनी बात को प्लेकार्ड्स के जरिए पेश किया गया है. इस वीडियो में नवाजुद्दीन हर धर्म के पहनावे में दिखाई दे रहे है. इस वीडियो के जरिये लोगो को वह धर्म को लेकर एक अच्छा सन्देश देने की कोशिश कर रहे है. इस वीडियो में नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट कराया था, जिसके हिसाब से वह भारत में हर धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका 16.66 प्रतिशत है. किन्तु जब आत्मा की बात आई तो वह 100 प्रतिशत बस एक कलाकार ही हैं.
बता दे कि फिल्म पोस्ट डॉट इन के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो को चार घंटे में 8,78,000 व्यूज मिल चुके हैं. स्टोरी फाइल किए जाने तक 18,326 शेयर हो चुके हैं.
ये भी पढ़े
'मॉम' में अपने LOOK पर खिलखिलाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
श्रीदेवी की ‘मॉम’ 7 जुलाई को रिलीज होगी, देखे टीजर
तो ट्यूबलाइट से सलमान देंगे दंगल को पछाड़