नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस में किया विस्फोट, पांच जवान ने गंवाई जान

नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस में किया विस्फोट, पांच जवान ने गंवाई जान
Share:

नारायणपुर: बीते कुछ दिनों से देश से आए दिन कई तरह की वारदातें सामने आ रही है, वही जिला मुख्यालय 55 किलो मीटर दूर कडेनार तथा कंहारगाव कैम्प के मध्य कुहमेटा पुलिया को पार कर रही डीआरजी सैनिकों से भरी बस को मंगलवार की शाम नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है। घटना में पांच सैनिक शहीद हुए है। वहीं 13 सैनिक चोटिल हुए है। जिसमें सात सैनिकों की स्थिति नाजुक होने पर रायपुर रेफर किया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने मामले की पुष्टि किया है। नक्सली विस्फोट से बस के परखच्चे उड़ गए है।

वहीं पुलिया पूरी क्षतिग्रस्त हो गया है। सैनिकों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाकर इलाज किया जा रहा है। रात आठ बजे तक घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाकर एडमिट किया गया। शहीद सैनिकों में वाहन चालक करन देहारी निवासी अंतागढ़, प्रधान आरक्षक पवन मंडावी निवासी बहीगांव, प्रधान आरक्षक जयलाल उइके रहवासी कसावही तथा आरक्षक सेवक सलाम निवासी कांकेर तथा विजय पटेल निवासी नारायणपुर सम्मिलित है।

गंभीर तौर पर घायल सैनिक नारायण नेताम, उमेश सोरी, हेमचंद, रमेश सोरी,सतेंद्र नेताम ,खेमेश्वर पात्र डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज करने के पश्चात् हेलीकॉप्टर से रायपुर रिफर किया गया है। वहीं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में प्रेमचंद ,जैनु दुग्गा, बिशम्बर पटेल, संत कुमार, मोहन, सुनारू गोटा, सोमदास, मसीह नुरेटी, सुखलाल पोयाम,संतोष कुमार, धन सिंह, , जगिया राम कश्यप, लखु राम दोदी का इलाज किया जा रहा है। बस में 25 सैनिक सवार थे। जो गस्त अभियान से वापस लौट रहे थे।

महिला विधायकों के साथ की गई 'बदसलूकी' को लेकर सीएम नितीश पर भड़की राबड़ी देवी, कही ये बात

उत्तर प्रदेश में 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं दी जाएगी शराब

बिहार विधानसभा में बवाल, पुलिस की पिटाई से कई विधायक घायल, दो MLA बेहोश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -