रांची. नकुल यादव और मदन यादव जैसे नक्सलियों ने हाल ही में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद नकुल यादव को मीडिया के सामने लाया गया. सबसे अधिक वह बीते वर्षो में बच्चो का अपहरण कर नक्सलियों का बाल दस्ता तैयार करने को लेकर चर्चा में आया था. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि आप दुसरो के बच्चो का अपहरण कर उन्हें जबरदस्ती संगठन का हिस्सा क्यों बनाते थे.
इस सवाल पर नकुल ने जवाब दिया कि मुझे पर यह गलत आरोप लगाया है, मैंने किसी बच्चे का अपहरण नहीं किया है. इससे संबंधित कोई साक्ष्य है, कई आरोप बेवजह और निराधार लगाए जाते है. उन्होंने साथी नक्सलियों से अपील है कि वे भी सरेंडर कर दे, मुझे झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ पर भरोसा है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या संगठन कमजोर हो गया है तब उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन की नीतियों से झारखंड राज्य का विकास सम्भव नहीं है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही विकास के लिए कार्य कर रही है. संगठन कमजोर है या नहीं, इसकी जानकारी मुझे नहीं. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह राजनीति का हिस्सा बनेगा तब उन्होंने जवाब दिया कि जब मै इस पर विचार करुगा तब लोगो को खुद पता चल जायेगा.
ये भी पढ़े
सुकमा के बाद अब गढ़चिरौली में नक्सली हमला, 1 जवान शहीद 19 घायल
सुकमा हमले पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 नक्सली
नक्सलियों को सबसे पहले नेताओ की हत्या करनी चाहिए - पप्पू यादव