धमतरी में गिरफ्तार हुए दो ईनामी नक्सली, मिली चुनाव बहिष्कार संबंधित साम्रगी

धमतरी में गिरफ्तार हुए दो ईनामी नक्सली, मिली चुनाव बहिष्कार संबंधित साम्रगी
Share:

धमतरी : जिले में पुलिस ने दो ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करके उनके पास से लोकसभा चुनाव बहिष्कार से संबंधित बैनर, पोस्टर, टिफिन बम और दूसरा सामान बरामद किया गया है। जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने अजीत (24 वर्ष) और रमसु(22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

इस साल फरवरी में घटी आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पाद वृद्धि दर

ऐसे हुई दोनों की गिरफ्तारी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब आमझार और खल्लारी गांव के मध्य में था तब उन्हें सड़क में लंबी दूरी तब बिजली का तार बिछा हुआ दिखा। नक्सली बारूदी सुरंग में विस्फोट करने के लिए ज्यादातर बिजली तार का प्रयोग करते हैं। जब पुलिस दल ने वहां छानबीन की तब दो संदिग्ध वहां से भागते दिखे। जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार मार्च में हुआ रिकॉर्ड कलेक्शन

कई मामले है दर्ज 

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों बताया कि गिरफ्तार नक्सली मोडियाम के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस दल पर हमले और हत्या समेत अन्य मामले हैं। मोडियाम सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर रहा है तथा उसके सिर पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया दूसरा नक्सली कुंजाम सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य रहा है तथा उसके सिर पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित है। उसके खिलाफ पुलिस दल पर हमले और हत्या का प्रयास समेत पांच मामले दर्ज हैं।

लोकसभा चुनाव: फेसबुक का बड़ा कदम, अपने प्लेटफार्म से हटाए कांग्रेस के 687 पेज

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आज से शुरू हुआ पंजीकरण

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे़ ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ़्तार, कई घायल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -