जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने फिर उतारा दो ग्रामीणों को मौत के घाट

जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने फिर उतारा दो ग्रामीणों को मौत के घाट
Share:

सुकमा : नक्सलियों ने एक बार फिर बुधवार को दो ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद उनके शवों को गांव के बाहर ही फेंक कर चले गए। दोनों ग्रामीणों पर पुलिस से मुखबिरी करने का संदेह था। नक्सली दोनों ग्रामीणों को उनके घर से ही अगवा कर ले गए थे। घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र की है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों की धरपकड़ का अभियान शुरू

अचानक आ गए नक्सली 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, किस्टाराम थाना क्षेत्र के करिगुंडम गांव में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक नक्सली आ गए। इसके बाद गांव के ही रहने वाले पोडियम मुत्ता और कोको लच्छू को नक्सली अपने साथ पकड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने गांव में ही छोटी जन अदालत लगाकर दोनों ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, बड़ा हादसा टला

शव फेंक भाग निकलें नक्सली 

जानकारी के मुताबिक दोनों के शव गांव के बाहर फेंककर भाग निकले। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच व अन्य लोगों को दी। इस पर किस्टाराम गांव के उपसरपंच राममूर्ति ने थाने में घटना की लिखित सूचना दी है। एएसपी नक्सल ऑपरेशन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले भी नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। 

बुधवार को मौसम ने दिखाई नरमी, पारे में भी नजर आई गिरावट

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ फैनी

बांसवाड़ा में पलटी पिकअप, दो लोगों की मौत कई घायल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -