सुरू सिंचाई योजना डैम की सुरक्षा के लिए जा रहे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर नक्सली हमला

सुरू सिंचाई योजना डैम की सुरक्षा के लिए जा रहे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर नक्सली हमला
Share:

सरायकेला : शहर के पास खरसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुंडदा स्थित सुरू सिंचाई योजना डैम की सुरक्षा के लिए जा रहे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने पहले दो विस्फोट कर जवानों से भरी बस को उड़ाने की कोशिश की इसके बाद नक्सलियों ने बस पर फायरिंग भी की। घटना में दो सैप के जवान और एक जिला पुलिस बल का पुलिस कर्मी घायल हुआ है। उधर, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। 

बहादुरगढ़ में इस तरह से बनाये जा रहे थे पांच रुपये के नकली सिक्के

अब भी जारी है सर्च ऑपरेशन 

जानकारी के अनुसार पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए। फिलहाल, सभी घायल को इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम भेजा गया है। वहीं घटनास्थल के आसपास के इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। घायल जवानों के मुताबिक, हुंडदा स्थित सिंचाई परियोजना का काम चल रहा है। पूर्व में वहां नक्सलियों ने मजदूरों और ठेकेदारों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले स्कूट एयरवेज के विमान ने चेन्नई हवाईअड्डे पर की आपात लैंडिंग 

इस तरह बनाया निशाना  

इसी के साथ प्रोजेक्ट का काम सुचारू रूप से चले इसलिए वहां जवानों को तैनात किया गया था। जवान बस से रोजाना सुबह जाते थे और शाम को वापस लौट जाते थे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे जवान बस से सिंचाई परियोजना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया। घटना में दो सैप जवान और एक पुलिस कर्मी को गोली लगी है। घायल जवानों में हरेराम सिंह एवं माखन सिंह के साथ एक अन्य पुलिस गंभीर रूप से घायल हैं।

चलती कार में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने इस तरह बचाई जान

नक्सलियों के खिलाफ कोबरा की टुकड़ियों ने चलाया स्पेशल ऑपरेशन, एक नक्सली ढ़ेर

राजधानी में बारिश के बाद गर्मी से राहत, जल्द बदल सकता है मौसम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -