NBE नई दिल्ली (National Board of Examinations) ने स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की है पात्र उम्मीदवार से अनुरोध है कि इस रोजगार में आवेदन करने से पहले आप सारी जानकारियां ले उसके पश्चात अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार में आवेदन करे. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से है...
NBE राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड Recruitment 2018
शैक्षिक योग्यता - Graduation Degree + इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं कंप्यूटर टाइपिंग में प्रोफिसिएंशी + 2 साल का एक्सपीरियंस या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है.
पदों की संख्या- 05 Post
पदों के नाम- Stenographer - English
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 17-09-2018
आयु सीमा- प्रत्याशी की उम्र 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान- Govt Job में सैलेरी ₹29,200-₹92,300 /- होगी.
चयन प्रक्रिया- Written Test / Trade Test / Interview में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.
आवेदन शुल्क- आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹500 (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST/PwD) /- होगी.
आवेदन प्रक्रिया- इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन करना होगा.
नोट - NBE New Delhi Jobs की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे.
यह भी पढ़ें...
बेरोजगारों पर फिर मेहरबान हुआ रेलवे, 37000 रु वेतन के साथ निकली वैकेंसी
पोस्ट ग्रेजुएट्स करें आवेदन, यहां निकली है बम्पर वैकेंसी
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, हजारों में मिलेगा वेतन
25 सितम्बर को है अंतिम मौका, जूनियर इंजीनियर के लिए बम्पर वैकेंसी