नई दिल्ली: शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो को समर्थन देने का ऐलान किया है। 7 मार्च को शरद पवार और बारामती लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले के साथ मीटिंग के बाद NCP महासचिव नरेंद्र वर्मा ने कहा कि पार्टी चीफ शरद पवार ने नगालैंड के व्यापक हित में सीएम रियो के नेतृत्व को स्वीकार करने का फैसला लिया है। हालाँकि, NCP ने अपने बयान में भाजपा का कोई जिक्र नहीं किया, जो रियो की राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (NDPP) की सहयोगी है। यानी, एक तरह से शरद पवार की पार्टी, भाजपा की गठबंधन सरकार को ही समर्थन दे रही है।
NCP नेता नरेंद्र वर्मा ने एक बयान में कहा कि पूर्वोत्तर प्रभारी की बात सुनने के बाद उन्होंने नगालैंड के व्यापक हित में सीएम एन। रियो के नेतृत्व को स्वीकार करने का फैसला किया है। दरअसल, विपक्षी दलों में NCP का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा था, NCP ने नगालैंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 12 सीटों में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कोहिमा में 4 मार्च को NCP के नगालैंड विधायक दल की पहली मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि क्या पार्टी को सरकार का हिस्सा होना चाहिए या वह मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
इसके बाद NCP ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों और उसकी स्थानीय इकाई का कहना है कि सूबे के व्यापक हित और रियो के साथ उसके विधायकों के बेहतर संबंधों के लिए पार्टी को सरकार का हिस्सा होना चाहिए। बता दें कि, यही NCP महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है और अब इसी पार्टी ने नागालैंड में भाजपा गठबंधन की सरकार को समर्तहन देने का ऐलान किया है।
विपक्ष भी हुआ अमित शाह का मुरीद, TMP अध्यक्ष ने कहा- शुक्रिया गृह मंत्री
100 रैलियां करेंगे पीएम मोदी, दक्षिण-ओडिशा-बंगाल पर होगा फोकस, भाजपा का 'प्लान 2024' तैयार