मुंबई: कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियों का विरोध जारी है. कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन को और धार दे दी है और उसके कार्यकर्ता कई जगह सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने कहा है कि कृषि कानून की कुछ बातों से वे सहमत नहीं हैं, किन्तु विरोध प्रदर्शन पर अभी फैसला नहीं लिया है.
शरद पवार ने कहा कि, ''कृषि कानून की कुछ बातों पर हम सहमत नहीं हैं, किन्तु अभी हमें इसका विरोध करना है या नहीं इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है.'' शरद पवार ने कहा कि कृषि कानून पर शीर्ष अदालत जाना है या हमें विरोध प्रदर्शन का जरिया अपनाना चाहिए, अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि शरद पवार कृषि कानूनों के खिलाफ खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, किन्तु अभी हाल में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (SAD) की इस बात के लिए तारीफ करते हुए कहा कि उसने किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया. बता दें कि अभी हाल में SAD ने कृषि कानून के मुद्दे पर NDA का साथ छोड़ दिया था. SAD नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था.
पराली मामले पर बोले जावड़ेकर- एक अक्टूबर को बुलाई है पर्यावरण मंत्रियों की बैठक
यूपी उपचुनाव: 7 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान, 10 को आएंगे रिजल्ट
FATF मीटिंग में पाक को बेनकाब करेगा भारत, दुनिया के सामने रखेगा पुलवामा हमले के सबूत