मुंबई: महाराष्ट्र कि ठाकरे सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जितेंद्र आव्हाड ने नागरिकता संशोधन अधिनयम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर कहा है कि यह कानून केवल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. मुसलमान तो अपने पूर्वजों की कब्र दिखा देंगे, किन्तु क्या हिंदू बता सकता है कि उसके परदादा का अंतिम संस्कार किस जगह हुआ था.
उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आव्हाड ने कहा कि, ''जितना धोखा मुसलमानों के साथ होने वाला है, उतना ही धोखा उनके साथ होने वाला है, जिन्हे पांच हजार वर्ष तक आपने दबाकर रखा था.'' NCP नेता ने आपत्तिजनक बयानबाजी करते हुए कहा कि, 'मैं दिल्ली के तख्त से पूछता हूं, अब तू मांगेगा मुझसे सबूत मेरे देशवासी होने का? तो सुन, जब तेरा बाप सिर झुकाकर अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था, तब मेरा बाप फांसी के तख्त को चूमकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहा था.''
इससे पहले पूर्व सीएम और वर्तमान राज्य सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा था कि जब तक कांग्रेस सत्ता में है, तब तक महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू होने दिया जाएगा. चव्हाण ने कहा कि, 'संविधान के खिलाफ कोई सरकार नहीं जा सकती है चाहे वो दिल्ली की हुकूमत हो या मुंबई की.'
'दिल्ली विजय' के लिए भाजपा का मेगा प्लान- 'मिला जदयू-लोजपा का साथ, स्टार प्रचारक भी बनाएँगे बात'
इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, ब्रिज बहने से 7 लोगों की मौत
Delhi Elections : रोड शो ही निकालते रह गए अरविंद केजरीवाल, ख़त्म हो गया नामांकन भरने का समय