नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेताओं के दौरे को गलत ठहरने वाले बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर एनसीपी ने तल्ख़ प्रतिक्रिया दी है. एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा है कि मायावती जिस तरह का समर्थन कर रही है उससे दुख होता है. माजिद मेमन ने कहा कि यदि मायावती बाबा साहब आंबेडकर के विचार पर चलते हुए अखंड भारत की बात कर रही हैं तो हमने इस बिल का विरोध किया है.
माजिद मेमन ने कहा कि 'धारा 370 को हटाने से पहले सत्ता पक्ष ने विपक्ष के किसी नेता को नहीं बताया. इससे देश में आपातकाल जैसा वातावरण बन गया है. कश्मीर की जनता के साथ भी इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया है. यह पूरी तरह से संविधान के खिलाफ जाकर उठाया गया कदम है.' माजिद मेमन ने आगे कहा कि, 'हमारा कश्मीर जाने का मकसद था कि विपक्षी नेताओं को नजरबंद क्यों रखा गया है? स्कूल कॉलेज बंद है और बताया जा रहा है वह खुल गए हैं. वादी ठहर गई है. हम हकीकत जानने के लिए श्रीनगर गए थे, हमने कई बार कहा था कि हमारा अशांति फैलाने का कोई उद्देश्य नहीं है, हमारा प्रदर्शन करने का कोई इरादा नहीं था .'
मायावती द्वारा विपक्षी नेताओं की आलोचना किए जाने पर माजिद मेमन ने कहा कि, 'बसपा सुप्रीमो जिस तरह से भाजपा का समर्थन कर रही हैं, दुख होता है, किन्तु कोई फर्क नहीं पड़ता है सच्चाई वैसे ही रहेगी. हम तो चाहते थे कि जनता को समझाया जाए. यदि कश्मीर की आवाम को धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.'
IAS अधिकारी के इस्तीफे को लेकर गुस्से में प्रियंका, ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेरा
सिद्धारमैया ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों गिरी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार ?
कश्मीर दौरे पर गए विपक्षी नेताओं पर मायावती ने साधा निशाना, कही यह बात