रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हुई धर्म संसद को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. यहां मौजूद धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर कालीचरण महाराज का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर सियासत भी गरमा गई है. महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने भी कालीचरण पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि 'बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिन्दा हैं.'
सतय , अहिंसा को झूठे और हिंसक कभी हरा नही सकते, बापू हम शरमिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं । https://t.co/D5TPlAGKnq
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 26, 2021
कांग्रेस सहित अन्य सियासी दलों के नेता भी कालीचरण महाराज की जमकर आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि रविवार को धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी के क़त्ल के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए सरकार के प्रमुख के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता का चुनाव करना चाहिए. रायपुर की धर्म संसद से ही संबंधित एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए नवाब मलिक ने लिखा कि, 'सत्य, अहिंसा को झूठ और हिंसक कभी हरा नहीं सकते, बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.'
जो वीडियो नवाब मलिक ने शेयर किया है, वह महंत राम सुंदर का बताया जा रहा है. महंत इस वीडियो में कालीचरण महाराज द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा करते हुए खुद को धर्म संसद से अलग कर लेते हैं, जिसके लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है.
क्रिकेट को अलविदा कह भज्जी बोले- 'दूसरा चैप्टर शुरू हो रहा है..', क्या कांग्रेस का दामन थामेंगे ?
'समाजवादी इत्र' से फैली भ्रष्टाचार की बू, IT के छापे में मिले 150 करोड़ कैश.. अखिलेश ने किया था लॉन्च
हरीश रावत ने पहले भी कहा था- चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन फिर लड़े: हरक सिंह रावत