मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार गुट ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें सात प्रत्याशियों को नामांकित किया गया है। इस सूची में सबसे खास बात यह है कि दागी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
दूसरी सूची में नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया गया है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या वह सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे तथा क्या पार्टी उन्हें कुर्ला ईस्ट सीट से प्रत्याशी बनाएगी, जबकि उनकी बेटी सना को अणुशक्ति नगर से उतारा गया है। नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने तथा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने उनसे दूरी बनाए रखी है। इस वजह से NCP ने अब तक उन्हें टिकट नहीं दिया है तथा अजीत पवार भी भारतीय जनता पार्टी से किसी प्रकार की तनातनी नहीं चाहते। दूसरी तरफ, भाजपा नेता तथा पूर्व सांसद प्रताप चिखलीकर को NCP के अजीत पवार गुट ने नांदेड़ की लोहा सीट से टिकट दिया है। NCP के कोटे में इस सीट के जाने पर प्रताप ने एनसीपी ज्वाइन की और अब वह यहां से उम्मीदवार हैं। प्रताप ने अपने एक इंटरव्यू के चलते बताया कि पार्टी चाहती थी कि वह लोकसभा उपचुनाव लड़ें, पर उन्होंने विधानसभा का टिकट मांगा था। एनसीपी से उन्हें यह टिकट मिल गया है तथा उन्होंने कहा कि वह किसी नाराजगी की वजह से भाजपा छोड़कर नहीं गए हैं।
इसके अतिरिक्त, NCP ने निशिकांत पाटिल को इस्लामपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है, जहां उनका मुकाबला शरद पवार गुट के जयंत पाटिल से होगा। इससे पहले, बुधवार को NCP ने 38 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें राज्य के डिप्टी सीएम एवं पार्टी प्रमुख अजीत पवार को पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था। इस सूची में उन 26 विधायकों को भी सम्मिलित किया गया था जो सत्तारूढ़ गुट के साथ हैं। NCP ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके तथा इगतपुरी से हीरामन खोसकर को भी टिकट दिया है, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर NCP में सम्मिलित हुए थे। इसके साथ ही कांग्रेस के दिवंगत नेता माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
एक साथ 98 लोगों को उम्रकैद..! भारत के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
गर्लफ्रेंड से बात नहीं करने देता था 8 वर्षीय-बेटा, भड़के शख्स ने उठाया ये कदम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर अब NIA का शिकंजा, भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम