कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को NCPCR ने थमाया नोटिस, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को NCPCR ने थमाया नोटिस, जानिए पूरा मामला
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे दिया था जिससे वह सुर्ख़ियों में आ गए। देखते ही देखते विवाद भी बढ़ गया और अब उन्हें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। जी हाँ, हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक नोटिस जारी किया है जिसमे उनसे कहा गया है कि, 'नाबालिग लड़कियों और कानून के खिलाफ दिए गए अपने बयाना का स्पष्टीकरण दो दिनों ने भीतर दें।'

क्या कहा था सज्जन सिंह वर्मा ने- जी दरअसल आज सुबह ही सज्जन सिंह वर्मा ने अपने एक बयान में कहा था, 'जब डॉक्टर कहते हैं कि लड़कियां 15 साल में बच्चे को जन्म देने के लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है?' उनके इसी बयान को लेकर इस समय वह विवादों में आ गए हैं। वैसे सज्जन सिंह ने अपने बयान में शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा था। आज सुबह ही उन्होंने कहा था, 'शिवराज कौन-सा बड़ा डॉक्टर हो गया है।' हुआ यूँ था कि बीते दिनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश में बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की बात कही थी।

इसी के बाद शिवराज सिंह चौहान के बयान पर टिप्पणी करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'डॉक्टर कहते हैं कि 15 साल के बाद ही बच्ची प्रजनन के योग्य हो जाती है। लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है। उन्हें शादी की उम्र पर बयान देने के बजाय बच्चियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।' वैसे यह पहली बार नहीं है जब सज्जन सिंह अपने किसी बयान को लेकर चर्चाओं में आए हो। वह इसके पहले भी अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में थे। उस दौरान उन्होंने कहा था, 'भाजपा ने मंत्री इमरती देवी और एदल सिंह कंसाना को योजनाबद्ध तरीके से हरवाया। ये दोनों जीत जाते तो भाजपा के लिए गले की हड्डी बन जाते।'

इंदौर, बैतूल और विदिशा जल्द बनेंगे डिजिटल शहर

कोरोना मूल की जांच के लिए आज वुहान पहुंचेंगे डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ

देश में घटती कोरोना महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए केस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -