होली की भीड़ संभालने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

होली की भीड़ संभालने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम
Share:

रेल प्रशासन के लिए होली की भीड़ को संभालना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है. प्रत्येक वर्ष रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने वालों की भीड़ उमड़ती है. इसे ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लगभग नौ लाख अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराई जा रही है. एक मार्च से ही विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 31 मार्च तक उत्तर रेलवे और दूसरे जोनल रेलवे की कुल 30 ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही नियमित ट्रेनों में 36 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, बच्चों को सर्दी-बुखार होने पर न भेजें स्कूल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अब तक घोषित विशेष ट्रेनों के 402 फेरे लगेंगे. ट्रेन के एक फेरे में दो हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इसी तरह से अतिरिक्त कोच लगाकर भी 31 हजार से ज्यादा यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध कराई जा रही है. जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें घोषित की जाएंगी. कुल मिलाकर नौ लाख के करीब यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. कुल घोषित विशेष ट्रेनों में से लगभग 60 फीसद पूर्व दिशा में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है और इन्हें नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से चलाने का फैसला किया गया है.

कोरोनावायरस को लेकर बड़ा खुलासा, आगरा में 25 लोगों की रिपोर्ट्स नेगेटिव

माना जा रहा है कि भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा और यात्री सुविधा का भी पूरा प्रबंध किया जा रहा है.भीड़ भाड़ के समय ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव नहीं किया जाएगा. यदि बहुत जरूरी हुआ तो इसकी सूचना पहले दी जाएगी.इसी तरह से नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 16 से विशेष ट्रेनें चलाने की कोशिश होगी जिससे कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग न करना पड़े.

निर्भया मामला: फांसी से बचने के लिए गुनहगारों का नया पैंतरा, दोषी मुकेश ने बदला अपना वकील

Weather Forecast: इन इलाकों में हो सकती है भारी बरसात

प्रवासियों और शरणार्थियों को लेकर यूएन ने पेश की चौंकाने वाली रिपोर्ट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -