पटना: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को भरोसा जताया कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनाएगी। उनका दावा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन 243 सीटों में से 225 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा।
चिराग पासवान ने कहा, "एनडीए अटूट है। हमारे पांचों घटक दल—जेडीयू, बीजेपी, एचएएम, एलजेपी (रामविलास), और आरएलएसपी—मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बिहार में एक मजबूत सरकार बनेगी, और हम 225 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे।" इसके साथ ही चिराग ने BPSC परीक्षा को लेकर हो रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की भी निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं कभी भी छात्रों पर लाठीचार्ज का समर्थन नहीं करता। उनकी मांगों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए और उन पर विचार होना चाहिए। बातचीत के लिए हमेशा दरवाजे खुले रहने चाहिए।"
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "The INDIA alliance has no purpose... If there is no purpose, then it is natural for it to break... Nitish Kumar will remain in NDA... We believe that the NDA government will be formed with a two-third majority and… pic.twitter.com/FoUf6IT5PR
— ANI (@ANI) January 9, 2025
वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन उद्देश्यहीन है। उन्होंने कहा, "जब किसी गठबंधन का कोई उद्देश्य नहीं होता, तो उसका टूटना स्वाभाविक है। नीतीश कुमार एनडीए में बने रहेंगे, और हमारा मानना है कि दो-तिहाई बहुमत के साथ एनडीए फिर से सरकार बनाएगी। नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।"
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने की संभावना है। एनडीए का सीधा मुकाबला आरजेडी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल एनडीए सरकार की अगुवाई कर रहे हैं। चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन एनडीए नेताओं का दावा है कि गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जीत सुनिश्चित करेगा।