बीते दिनों हुए मुंबई के हज हाउस में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ एक जनसभा में एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने कहा कि नागरिक संस्था और शिक्षित युवकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एजेंडे का मुकाबला करने के लिए गांवों में जाना चाहिए. जी दरअसल इस कार्यक्रम में आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर और कार्यकर्ता राम पुनियानी और सेंट जेवियर्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य फादर फ्रैजर मासकेयरंहस जैसे अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. सैंकड़ों महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थीं.
वहीं इस दौरान सुशांत सिंह ने कहा, ‘‘हमें भारतीय ताने-बाने से सांप्रदायिकता हटानी होगी. निरंतर अभियान के माध्यम से हम सीएए-एनआरसी को समाप्त कर पायेंगे लेकिन सांप्रदायिकता का खतरा बना रहेगा. नागरिक संस्था के सदस्यों और युवकों को आरएसएस के एजेंडे का मुकाबला करने के लिए गांवों में जाना चाहिए.’’ इसी के साथ इस दौरान पुनियानी ने कहा कि, ''नरेंद्र मोदी सरकार कालेधन को वापस लाने जैसे विफल वादों, नोटबंदी और महंगाई के विनाशकारी प्रभावों से ध्यान बंटाने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे विभाजनकारी कानून ला रही है और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का प्रस्ताव कर रही है.''
आपको पता ही होगा सुशांत सिंह टीवी शो 'सावधान इंडिया' के होस्ट रह चुके हैं लेकिन अब उन्हें इस शो से निकाल दिया गया है. वहीं उस दौरान एक्टर सुशांत सिंह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि, ''नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के चलते उन्हें शो से बाहर किया गया. 'सावधान इंडिया' एक क्राइम शो हैं, जिसमें सुशांत होस्ट बने नजर आते थे.''
सिपाही की परीक्षा देने के बाद पति ने पत्नी से की 1 लाख की मांग, किया मना तो...
अमृतसर से बरामद हुई 197 किलो हेरोइन, पंजाबी अभिनेता मनतेज सिंह हुए गिरफ्तार
घर में सो रही लड़की को उठा ले गये 5 लोग, फिर बारी-बारी से बनाया हवस का शिकार