भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मैच अपने नाम किया. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर हुआ ये मैच कई मायनों में खास था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का ये आखरी मैच था. टीम इंडिया ने इस मैच को बड़े अंतर से जीत नेहरा को शानदार विदाई दी. हालांकि नेहरा इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाएं लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख कप्तान कोहली के साथ-साथ पूरी टीम हंस पड़ी. दरअसल नेहरा ने इस मैच में बेहतरीन फील्डिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए दो रन बचाये. न्यूजीलैंड के 15 ओवर तक 7 विकेट गिर गए थे.
भारत की जीत भी लगभग पक्की हो चुकी थी. मैच का 16वां ओवर यजुवेंद्र चहल कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने पीछे शॉट खेला. वहां आशीष नेहरा फील्डिंग कर रहे थे. लेकिन गेंद काफी दूर थी. नेहरा हाटों से बॉल नहीं रोक सकते थे तो उन्होंने पैरों से बॉल रोकी और बॉल हवा में उड़कर उनके हाथों में आ गई. जिसको देखकर कमेंट्री कर रहे सहवाग भी कह पड़े- 'नेहराजी ने कमाल कर दिया... शानदार फिल्डिंग का मुजायरा.'
Farewell to the man of the moment - Ashish Nehra #ThankYouAshishNehra pic.twitter.com/onuPCxU4r6
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
टी-20 में भारत ने की जोरदार शुरुआत
कुलदीप यादव ने निकाला गेंदबाजी का नया तरीका
फिरोजशाह कोटला मैदान से जुडी है आशीष नेहरा की भावनाएँ