न सोनिया- न राहुल तो फिर कांग्रेस मुख्यालय में किसने फहराया तिरंगा ?

न सोनिया- न राहुल तो फिर कांग्रेस मुख्यालय में किसने फहराया तिरंगा ?
Share:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के हेडक्वार्टर में वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया। दरअसल, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से ध्वजारोहण को लेकर संशय बना हुआ था। बता दें कि, पहले ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस नेता पवन बंसल हेडक्वार्टर में तिरंगा फहरा सकते हैं। उनके अतिरिक्त जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद का नाम भी सामने आया था।

देश की राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस हेडक्वार्टर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा लोकसभा सांसद राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। खास बात है कि इससे पहले वायनाड सांसद राहुल भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते आइसोलेशन में थे। इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी वाड्रा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई थीं।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के वरिष्ठ सदस्य एके एंटनी जैसे नेताओं के नामों पर भी चर्चाएं चल रहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंटनी इस समय केरल में हैं। खास बात है कि साल 2020 में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर जब राहुल और सोनिया अनुपस्थित रहे थे, तो उन्होंने ही पार्टी का झंडा फहराया था।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई और सरकार पर हमला भी.., सोनिया गांधी के सन्देश में दो बातें

'मुफ्त की रेवड़ियों' के समर्थन में उतरी कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में दिया ये तर्क

'देश लूटने वालों को पैसा लौटाना होगा..' भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पीएम मोदी का खुला ऐलान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -