पश्चिमी नेपाल के डांग जिले में एक बस खाई में गिर गई जिसके कारण शैक्षणिक भ्रमण पर निकले कई छात्रों ने अपनी जान गवा दी. सूत्रों की माने तो इस हादसे में कम से कम 16 छात्रों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं हादसे में 12 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है.
इस हादसे के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि, 'घोराही में कृष्णासेना इचुक टेक्निकल स्कूल के 31 छात्र और शिक्षक सलयान में बॉटेनिकल गार्डेन में घूमने के बाद वापस आ रहे थे.'
बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान रास्ते में बस 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई है और इसके कारण ही 16 छात्रों की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद प्रशासन के सुरक्षा बल और अन्य लोगों ने 12 घायल छात्रों को निकाला और फिर उन्हें तुरंत ही उपचार के लिए राप्ति जोनल अस्पताल ले जाया गया.
तिरंगे में अशोक चक्र की जगह लगाया मस्जिद का चित्र, हिंदूवादी संगठनों में फैला आक्रोश
बालूमाथ मॉब लिंचिंग केस: झारखण्ड अदालत का बड़ा फैसला, सभी 8 आरोपियों को उम्रकैद
अचानक अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, महिला की शिकायत पर प्रशासन को लताड़ा