राजधानी काठमांडू में बुधवार यानी 12 फरवरी 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम को महज 35 रन पर ऑल आउट करते हुए नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. यह वन-डे क्रिकेट इतिहास का संयुक्त दूसरा सबसे छोटा टोटल है. इस वजह से 50-50 ओवर का यह मैच मात्र 17.2 ओवर में ही पूरा हो गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 श्रेणी के तहत खेले गए इस मैच में मेजबान नेपाल ने टॉस जीतकर मेहमान अमेरिका को बल्ला थमाया. दूसरे ही ओवर में स्पिनर संदीप लामिछाने ने अपनी फिरकी में अमेरिकियों को फंसाना शुरू किया और 12 ओवर होने तक पूरी टीम महज 35 रन पर ऑल आउट हो गई. IPL में खेलने वाले संदीप लामिछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए. अन्य स्पिनर सुशन भारी ने चार विकेट चटकाए. अमेरिकी टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज जेवियर मार्शल ही दहाई (16) का आंकड़ा छू पाया, जबकि कप्तान समेत चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए.
A forgettable morning for ????????, a memorable one for ???????? and Sandeep Lamichhane! https://t.co/nvk1MvQtsr #NEPvUSA pic.twitter.com/E6nB90DOp2
ESPNcricinfo February 12, 2020
36 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम 268 गेंदें शेष रहते हुए वन-डे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए वन-डे जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड 13 जून 1979 को कनाडा के खिलाफ (277 बॉल) बनाया था. तब इंग्लैंड लक्ष्य 46 रन का स्कोर साध रहा था.
जगपति बाबू ने 3 साल की उम्र में की थी फिल्मों में एंट्री, विलेन बनकर हुए फेमस
एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिपः भारत ने पहले मुकाबले में कजाख्स्तान को हराया
दिग्गज फुटबॉलर पेले पहले हुए डिप्रेशन का शिकार अब हुए चलने-फिरने से मोहताज