काठमांडू: नेपाल के पीएम के. पी. शर्मा ओली की हृदय गति बढ़ने के बाद उन्हें उपचार के लिए यहां के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 69 साल के पीएम के पी शर्मा ओली को मेडिकल जांच के लिये त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल ले जाया गया क्योंकि गुरुवार रात उनकी हृदय गति अनियमित हो गई थी।
ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने शुक्रवार को मीडिया वालों को उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘‘पीएम के पी शर्मा ओली की हालत ठीक है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री के पी शर्मा ओली ने चार मार्च को नेपाल की राजधानी में अपना गुर्दा प्रतिरोपण कराया था। उन्हें एक हफ्ते से ज्यादा समय तक भर्ती रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
हालाँकि, उपचार और अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ महीनों तक बैठकों में शामिल होने, लोगों से मिलने जुलने के लिए मना किया था। लेकिन पीएम ओली डॉक्टर की सलाह के बाद भी बैठकों में व्यस्त रहें। इस हफ्ते की शुरूआत में उन्होंने एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी।
कोरोना संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अब तक खामोश क्यों ? चीन के पास है अध्यक्षता
PoK में जबरन कोरोना मरीज भेज रही पाक सेना, पूरी आबादी पर मंडरा रहा महामारी का खतरा