नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पुरानी आठ टीमों ने अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की सूची जारी कर दी है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2022 के लिए मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है, किन्तु कप्तान केएल राहुल ने टीम से विदा ले ली है. अब इसी मुद्दे पर विवाद पैदा हो गया है. PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि केएल राहुल को दूसरी टीमों द्वारा पहले ही अप्रोच किया गया है, तब ये नियमों के विरुद्ध है.
मीडिया से बात करते हुए नेस वाडिया ने कहा है कि, ‘हम केएल राहुल को रिटेन करना चाहते थे, मगर वह ऑक्शन में जाना चाहते थे. किन्तु यदि उन्हें ऑक्शन से पहले ही किन्हीं दूसरी टीमों द्वारा अप्रोच किया गया है, तो ये नियमों के खिलाफ है.’ दरअसल, इस तरह की ख़बरें सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लखनऊ टीम ने राहुल को अप्रोच किया है. इस पर PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ये BCCI नियमों के विरुद्ध है.
बता दें कि इस साल IPL का मेगा ऑक्शन होना है, इससे पहले प्रत्येक पुरानी टीम के पास कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का अवसर था. कई टीमों ने एक से लेकर चार प्लेयर्स तक को रिटेन किया है. नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी या दूसरी टीम एक-दूसरे से तब तक संपर्क नहीं कर सकते, जब तक पुरानी टीम संबंधित प्लेयर को पूरी तरह रिलीज़ ना कर दे. पुरानी टीम से रिलीज़ होने के बाद ही कोई प्लेयर नई टीम से संपर्क कर सकता है या ऑक्शन में जा सकता है.
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पांच में
भारत के कोच थॉमस डेननरबी कहते हैं, "एक समूह के रूप में हमें अधिक आत्मविश्वासी होने की जरूरत है"
नोवाक जोकोविच के पिता ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों की निंदा की