हाल में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए जाने जाने वाली कंपनी Netflix ने इन्टरनेट टीवी की दिशा में काम करते हुए देश में इन्टरनेट टीवी को हर जगह पहुँचाने के लिए टेलिकॉम कंपनी एयरटेल, वीडियोकॉन डी2एच और वोडाफोन से हाथ मिलाया है, जिसमे इन कंपनियों के साथ साझेदारी कर के इन्टरनेट टीवी को हर जगह पहुँचाने की दिशा में काम किया जायेगा.
इस साझेदारी के साथ 'हाउस ऑफ कार्ड्स' और 'नार्कोस एंड द क्राउन' जैसे Netflix के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम डायरेक्ट'-टू-होम और मोबाइल प्लेरटफॉर्म के जरिये पूरे देश में देखा जा सकेगा. वही दुनिया का प्रमुख इंटरनेट टीवी नेटवर्क बनाने पर काम किया जायेगा.
इसके बारे में जानकारी देते हुए Netflix के सह-संस्था्पक और सीईओ रीड हैस्टिंग ने बताया है कि भारत दुनिया का एक बहुत महत्वiपूर्ण और जीवंत देश है और ग्राहकों के लिए Netflix की उपलब्धोता को और आसान बनाने के लिए हम यहां की तीन प्रमुख कंपनियों के साथ हाथ मिलाकर बहुत खुश हैं. भारतीय यूज़र्स को ऑनलाइन वीडियो देखने में एक नया अनुभव दिया जायेगा.
Online कपडे खरीदने से पहले कर सकते है ट्राई, ट्रायल के लिए इस App का कर सकते है इस्तेमाल
फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए Facebook ने पेश किया यह फीचर
Whatsapp को टक्कर देगा माइक्रोसॉफ्ट का "कायझाला"
भारतीय हैकर ने उबर एप में खोजा Security Loophole, ले सकते है लाइफटाइम फ्री राइड