FIFA विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में नीदरलैंड ने USA को 3-1 से मात भी दे दी है। मुकाबले की शुरूआत से ही नीदरलैंड ने USA के खिलाडिय़ों पर दबदबा बनाए हुआ था। वैसे भी नीदरलैंड के विरुद्ध अमेरिका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अमरीकी टीम जब पहला गोल खा लेती है तो उनके लिए FIFA वर्ल्ड कप में जीतना मुश्किल होने लग जाता है। ऐसा 25 बार हुआ है। 19 बार विपक्षी टीम जीती है जबकि पांच बार मुकाबले ड्रा हो गए। नीदरलैंड टीम अपने बीते 11 वर्ल्ड कप मुकाबलों में अजेय रही है। इस दौरान उन्होंने 8 जीत और 3 ड्रा खेले हैं। यह उनका विश्व कप में सबसे लंबा और सफल सफर है।
अमेरिका के लिए पहला गोल मेम्फिस डेपे ने गेम के 10वें मिनट में किया। जिसके उपरांत 45वें मिनट में डेले ब्लिंडने दूसरा गोल अमरीका को 2-0 की बढ़त भी दिलवा दी है। 76वें मिनट में यूएसए के हाजी राइट ने गोल कर स्कोर 2-1 जरूरत किया लेकिन 81वें मिनट में डेंजल डुमफ्रिज ने गोल दागकर नीदरलैंड को 3-1 की विजयी बढ़त भी दिलवाई है।
ऐसा रहा आंकड़ों का खेल
नीदरलैंड ने रखी 3-4-1-2 की रणनीति
नीदरलैंड ने अमरीका के खिलाफ मैच में 3-4-1-2 की रणनीति अपनाई थी। जबकि यूएसए 4-3-3 की रणनीति के साथ उतरी थी।
बिना 'हिजाब' पहने खेल में लिया हिस्सा, ईरान सरकार ने तोड़ डाला एलनाज रेकाबी का घर
महान फुटबॉलर पेले की हालत नाज़ुक, अंगों ने काम करना किया बंद
मशहूर टीवी एक्टर की बिल्डिंग में लगी खतरनाक आग, खिड़की से कूदी लड़की और फिर...