'भारत इस्लामी देश नहीं, मुस्लिमों का तुष्टिकरण न करें..', उदयपुर मामले पर बोले डच सांसद

'भारत इस्लामी देश नहीं, मुस्लिमों का तुष्टिकरण न करें..', उदयपुर मामले पर बोले डच सांसद
Share:

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक हिन्दू टेलर की कट्टरपंथियों द्वारा निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में तनाव का माहौल है। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। ऐसे में पैगंबर मोहम्मद मामले पर भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले डच सांसद ने भी नाराजगी प्रकट की है। डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने उदयपुर मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत को मेरी सलाह है कि उसे असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु बनना बंद करना होगा। 

 

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर के धानमंडी इलाके में मंगलवार को दो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पेशे से दर्जी एक शख्स कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले पर अब गीर्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'भारत, एक दोस्त होने के नाते, मैं आपसे कहता हूं कि असहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करें। चरमपंथियों, आतंकियों और जिहादियों से हिंदुत्व की रक्षा करें। इस्लाम का तुष्टिकरण न करें, यह आपको काफी महंगा पड़ेगा। हिंदुओं को ऐसे नेता चाहिए जो उनकी 100 फीसदी रक्षा कर सकें।' 

नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भारत में हिंदुओं को सुरक्षित होना चाहिए। यह उनका देश, उनकी मातृभूमि है। भारत उनका है। भारत कोई इस्लामिक मुल्क नहीं है।' बता दें कि राजस्‍थान के उदयपुर के एक टेलर कन्‍हैया लाल साहू की मंगलवार को गला काटकर मार डाला था। इस वारदात को रियाज और मोहम्मद गौस नाम के दो कट्टरपंथियों ने अंजाम दिया। दोनों ने इस वीभत्स हत्याकांड का का वीडियो बनाकर इसे शेयर भी किया था।

महाराष्ट्र के सियासी घमासान में हुई अमित शाह की एंट्री, क्या राज्य में बनेगी भाजपा सरकार ?

मतदान करने से वंचित रह गए 140 लोग, जाने पूरा मामला

'धर्म नहीं मजहब कहिए..', उदयपुर की वीभत्स घटना पर राहुल गांधी को गिरिराज की नसीहत

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -