जमर्नी की वर्ल्ड फेमस कार निर्माता कम्पनी फॉक्सवेगन अपनी नई कार नेक्स्ट जनरेशन पोलो 16 जून 2017 को वैश्विक बाजार में लांच करने वाली है. कम्पनी इसे बर्लिन में एक स्पेशल इवेंट में शोकेस करेगी. आपको बता दें कि इस नेक्स्ट जनरेशन पोलो में कई बदलाव किये गए है जैसे पुराणी कार के मुकाबले आकार में बड़ी होगी और एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनी है.
हाल ही में लांच हुई फॉक्सवेगन टिगुआन में भी इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि भारत में इस कार कि एंट्री 2018 में होने की सम्भवना है. फॉक्सवेगन ने पुरानी कारों की तरह नेक्स्ट जनरेशन पोलो को डिज़ाइन किया है.
यह कार दिखने में थोड़ी बड़ी होगी जिससे इसके केबिन में बैठे यात्री को भी ज्यादा स्पेस मिलेगा. पोलो को लेकर भारत के लोगो की ये शिकायत थी की इसमें स्पेस काम मिलता था लेकिन फॉक्सवेगन ने अब नई पोलो में स्पेस वाली समस्या को हल कर दिया गया है.
आपको बता दें कि यह नई पोलो हैचबैक में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन टर्बोचार्ज्ड होंगे. वैसे ये कार ग्लोबल मार्केट में भले ही 16 जून को लांच हो रही है लेकिन भारत में ये अगले साल ही लांच होगी.
Hyundai Eon का स्पोर्ट्स एडिशन हुआ लांच
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके भी होश
पावर के मामले में इस पुरानी बाइक का आज भी नहीं है कोई तोड़