लेनोवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो ई4 के दो ने वेरिएंट ई 4 अब ई 4 प्लस को यूएई एव अन्य देशो में लांच कर दिया है. जिसमे ई 4 की कीमत 129 डॉलर ( 8,300 रूपये ) तथा मोटो ई 4 प्लस 179.99 (11.600 रूपये ) रखी है. मोटो के इस स्मार्टफोन में यूजर के लिए बेहतरीन फीचर दिये हुए है. कंपनी के इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट को भी कंपनी ने मल्टी टॉस्किंग को ध्यान में रखते हुए भी दो वेरिएंट (मोटो ई 4 प्लस में )दिये हुए है.
इसमें यूजर के लिए 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया हुआ है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट दिया हुआ. मोटो के इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी को लेकर फिंगर प्रिंट्स स्केनर भी दिया है जो स्मार्टफोन के होम बटन पर इंटीग्रेट है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Huawei new Honor 9 तीन वेरिएंट के साथ लांच हुआ, जाने कीमत !
New Honor 9 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन, जाने !
Reliance Jio lyf के नए ऑफर इन फोन में मिलेगा
Reliance jio का एक और धमाका, ले पाएंगे 20 प्रतिशत अधिक डेटा !