चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने एक नये कस्टम मौसम एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर शामिल किया है. आपको बता दे यह एप्प केवल वनप्लस फ़ोन के लिए है. इस एप्प में आप आने वाले 15 दिनों तक का मौसम का पूर्वानुमान देखा जा सकता है. वनप्लस मौसम एप्प बहुत सरल है. यानि यूजर को एप्प का इंटरफ़ेस समझने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. यह एप्प न्यूनतम यूआई के साथ अच्छी तरह काम करता है.
एप्प में गतिशील एनिमेशन के साथ मौसम की जानकारी प्रदर्शित करने की क्षमता भी मौजूद है. जिसके चलते यूजर सही-सही मौसम का अंदाजा भी लगा सकता है. यूजर को एप्प के द्वारा मौसम से रिलेटेड अलर्ट भी समय -समय पर मिलते रहेंगे. इसमें मौसम अपडेट टेक्स्ट, ईमेल और सोशल मीडिया के माध्यम से साझा भी किया जा सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
देश में लांच हुआ Maadhaar app, अब मोबाइल में ही देख सकेंगे अपना आधार कार्ड
अब Facebook की तरह Google Allo App पर भी इस फीचर को यूज़ कर पाएंगे
APPLE IPHONE 8 का डिज़ाइन हुआ कन्फर्म, दिए जायेगे यह फीचर्स