ऑडी ए3 व ए4 दोनो को भारत बाजार में पेश कर दिया है। और दोनों कारों की कीमत में ज्यादा फर्क भी नहीं है। आपको बता दे कि इस बार कि नई ऑडी ए3 पुरानी ए3 से अलग है। नई ऑडी ए3 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया जा चुका है और भारतीय बाजार में भी इसे जल्द ही पेश किया जायेगा। अगर आप एंट्री लेवल प्रीमियम सेडान सेगमेंट को पसंद करते है तो यह कार आपके लिए बेहतर कार साबित होगी। आईए बात जानते है कार की क्या खासियत है-
एक्सटीरियर डिजाइन-
कार की एक्सटीरियर डिजाइन पुरानी ए3 की तरह ही रखी गई है। यह कार 4458 मिलीमीटर लंबी, 1796 मिलीमीटर चौड़ी व 1416 मिलीमीटर ऊंची है। और इसका व्हीलबेस 2637 मिलीमीटर का है। पुरानी कार इसकी लंबाई थोडी बड़ी रखी गई है। इसका चौड़ा सिंगलफ्रेम ग्रिल, व नई हेडलाइट डिजाइन काफी आकर्षित करती है। इसमें रियर लाइट का डिजाइन नए अंदाज में पेश किया है।
इंजन –
इसकी इंजन 2 लीटर का टीडीआई डीजल व 1.4 लीटर का टीएफएसआई इंजिन लगा है। जो 150 एचपी की शक्ति देता है। साथ ही 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
फीचर्स-
-7 इंच रिट्रैक्टेीबल स्क्रीन
-एलईडी हेडलाइट्स विद रियर डायनेमिक टर्न इंडीकेटर
-साउंड सिस्टम
-क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर फंक्श्न
-लेदर सीट
ड्यूल जोन एयरकंडीशनिंग सिस्टम विद सन पोजीशन सेंसर
-ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्ट म
-एमएमआई नेवीगेशन
-स्टोरेज पैकेज
-इलेक्ट्रिकली अडजस्टे बल एक्सटीरियर मिरर
-ऑडी फोन बॉक्स, वायरलेस चार्जिंग के साथ
-ऑडी पार्किंग सिस्टम रियर कैमरे के साथ
जानिए अब तक हीरो की कितनी बाइक हुई लांच
डीजल कारों पर आयी मुसिबत, आसान नहीं आगें का सफर