कार्बन ने नये स्मार्टफोन ऑरा 4G को लांच किया गया. इसके अलावा कंपनी ने इसकी कीमत 5290 रूपये रखी हुई है. कंपनी अपने नये स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर को फ्री में प्रोटेक्शन के लिए कवर भी उपलब्ध करवाएगी. कंपनी के इस स्मार्टफोन 5 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ जो 1280X720 पिक्सल के साथ दिया हुआ है.
स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग के लिए 1gb रैम दी हुई है. इन बिल्ट स्टोरेज पर देखे तो 8GB स्टोरेज के साथ यूजर SD कार्ड की मदद से 32 GB तक बड़ा सकते है. कंपनी के स्मार्टफोन ब्लू शैंपेन व् काफी शैंपेन में उपलब्ध है. यह स्मार्टपीहोने 4g सपोर्ट के अलावा 2G एव 3G की कनेक्टिविटी फीचर से लैस है.
कंपनी का यह स्मार्टफोन मार्शमैलो 6.0 पर आधारित है. इसके साथ प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया हुआ है. स्मार्टफोन की बैटरी 2150MaH की दी हुई है, कंपनी के दावे के मुताबिक 200 घंटे के स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ या 2G नेटवर्क पर 8 घंटे का टॉक टाइम देती है. कैमरा में 8 मेगापिक्सल एलईडी फ़्लैश के साथ व फ्रंट में सेल्फी व् वीडियो कालिंग के लिए 5 मेगापिक्सल दिया हुआ है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जेन एडमायर एक्सपर्ट की नज़र से !
Asus ZenFone Go 5.5, के फीचर्स