डिप्रेशन एक बड़ी समस्या है, लाखो व्यक्ति इस बीमारी के चपेट में है. इस बीमारी का कोई ऐसा इलाज ईजाद नहीं किया जा स्का है जो पूरी तरह सटीक और दुष्प्रभाव रहित हो. इस चीज को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के रिसर्च में ऐसी दवाई बनाने का दावा किया है जो डिप्रेशन निकालने में मदद करती है, साथ ही दवा का कोई प्रतिगामी प्रभाव सामने नहीं आया है.
इस दवा के इस्तेमाल से बिना किसी साइड इफेक्ट के डिप्रेशन से निजात मिल सकेगी. जो दवाइया अभी उपलब्ध है वह ब्रेन के सेरोटोनिन सिस्टम पर असर करने में लम्बा समय लेती है. इसके कारण मरीज गलत कदम उठा लेते है, यहां तक कि आत्महत्या तक कर लेते है. यह दवा केटामिन की तरह ही काम करती है, यह शरीर में एनएमडीए रिसेप्टर को कम शक्तिशाली तरीके से ब्लॉक करती है.
इसलिए यह नई दवा पुरानी दवा से बेहतर है, फ़िलहाल इस दवाई पर आहे ओर काम चल रहा है. रिसर्चरों ने इस बारे में कहा कि हमारी यह शोध इस अवधारणा को साबित करेगी कि बिना किसी साइड एफ्फेक्ट के डिस्प्रेशन का इलाज सम्भव है.
ये भी पढ़े
शरीर के लिए फायदेमंद है बैगन का सेवन
घर में मौजूद ये चीजे बन सकती है थाइराइड का कारण
जानिए क्या है पानी पीने के ज़रूरी नियम