फेसबुक अब अपने ग्रहाको के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर्स के माध्यम से यूजर्स बिना किसी की मदद लिए अपना पसंदित खाना मंगा सकता है. इस फीचर का नाम ‘ऑर्डर फूड' है जो जल्दी ही फेसबुक के साथ जुड़ जाएगा. इस फीचर्स की शुरुआत अमेरिकी यूजर्स से होगी.
अमेरिका की टेक क्रंच रिपोर्ट के मुतबिक, फेसबुक के इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को फूड पिकअप (भोजन संग्रह) और डिलीवरी डॉट कॉम, स्लाइस का उपयोग कर भोजनालयों से डिलीवरी ऑर्डर कर पाएंगे. बताते चले 2016 अक्टूबर में फेसबुक ने होम डिलीवरी कराने वाली साइट डिलीवरी डॉट कॉम और स्लाइस के साथ साझेदारी की घोषणा की थी.
फेसबुक का यह नया फीचर उसी समझौते के परिणाम रूप में सामने आया है. इसी तरह फेसबुक ने कई तरह के फीचर्स शुरू किये जैसे ‘मौसम’, नेटवर्किग सेक्शन, ‘डिस्कवर पीपल’, वल सेक्शन पर ‘सिटी गाइड’, सरकार की सूचना ‘टाउन हॉल’ और एक ऑनलाइन ‘जॉब्स बोर्ड’, ‘फंडराइजर्स’, ‘इंस्टेंट गेम्स’ इत्यादि.
इन फीचर्स के साथ आ सकता है सैमसंग गैलेक्सी C10 स्मार्टफोन