इस्लामाबाद: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बहनोई हाफिज अब्दुल रहमान मक्की ने जमात-उद-दावा की कमान अपने हाथ में ले ली है। बता दे कि भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले खूंखार आतंकी मक्की के सिर पर करीब 13 करोड़ रुपए (20 लाख डॉलर) का इनाम है।
वही मुंबई आतंकी हमले मामले में पाक की पंजाब सरकार की ओर से हाफिज सईद को घर में नजरबंद करने के बाद मक्की को जमात-उद-दावा का सरगना बनाया गया है। जमात-उद-दावा के कार्यालय से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया कि सईद की जगह मक्की को संगठन का प्रमुख बनाया गया है।
अभी तक संगठन में मक्की का कद दूसरे नंबर पर था, लेकिन सईद की नजरबंदी के बाद उसने संगठन की कमान अपने हाथ में ले ली। आपको बता दे कि सईद की नजरबंदी के बाद मक्की ने लाहौर समेत पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में जमात-उद-दावा की आधा दर्जन से ज्यादा रैलियों का नेतृत्व भी किया है।
मक्की सईद से भी ज्यादा खूंखार आतंकी है। मक्की तालिबान सरगना मुल्ला उमर और अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी का भी बेहद करीबी रहा है। जब अमेरिका ने अलकायदा और तालिबान को निशाना बनाना शुरू किया, तो मक्की ने इसका कड़ा विरोध किया था।
गौरतलब है कि मक्की भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए ही जाना जाता है। 2010 में भारत विरोधी बयान को लेकर वह सुर्खियों में भी रह चुका है। उसने पुणे के जर्मन बेकरी में धमाके के आठ दिन पहले मुजफ्फराबाद में भाषण दिया था और पुणे समेत भारत के तीन शहरों में आतंकी हमले करने की धमकी दी थी। भारत की मांग पर अमेरिका ने मक्की को आतंकी घोषित किया था।
और पढ़े-
भारत ने पाक से की मुम्बई हमलों की दुबारा जाँच की मांग
Video: हाफिज के बेटे ने कबूला दाऊद का आतंकी कनेक्शन
हाफिज सईद के ऊपर कार्यवाही हो - पाकिस्तानी पूर्व पाक एनएसए