टाटा के अधिग्रहण वाली कम्पनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) जल्द ही भारत में अपनी नई जनरेशन की लैंड रोवर डिस्कवरी को लॉन्च करने जा रही है ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बेहतरीन कार को 9 अगस्त 2017 को लॉन्च किया जा रहा है.
फ़िलहाल इस कार कि बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमे आप 3 लाख रूपये टोकन राशि के रूप में देकर इस कार को बुक कर सकते है. यह 7 सीटर लेआउट के साथ एक पूर्ण आकर SUV है. यह थर्ड जनरेशन की डिस्कवरी है.
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर मेरिडियन डिजिटल चौराइज सिस्टम, दूसरे के बीच चार 12 वी चार्जिंग बिंदु शामिल है. इसमें 335 bhp और 450 Nm टॉर्क के पावर को प्रोड्यूज करने की क्षमता रखता है.
यह एक सुपरचार्जित पेट्रोल 3 लीटर वी6 इंजन है. इसमें एक 3 लीटर छह सिलेंडर डीजल मोटर भी है जिसमे 254 bhp और 600 Nm टॉर्क का उत्पादन होता है.
इस नई जनरेशन डिस्कवरी की कीमत 1 करोड़ रूपये तक हो सकती है और लॉन्च होने के बाद यह ऑडी क्यू7 , मर्सिडीज बेंज़ जीएलएक्स और वॉल्वो एक्ससी 90 को टक्कर देती नज़र आएगी. आइये देखते है इस लक्ज़री कार की बेहतरीन तस्वीरें.
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?
मारुती सुजुकी की घरेलू बिक्री में 22 फीसदी की बढ़ौत्तरी हुई
जीप ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV कम्पस
21 सितंबर को भारत में लॉन्च हो रही है रेंज रोवर की नई SUV वेलार