वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर भारत में इस साल तक अपनी वाहनों के दस नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें से कंपनी लैंड रोवर डिस्कवरी और नई वेलार को इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च कर देगी। इस पर जेएलआर इंडिया के एमडी व प्रेसीडेंट रोहित सूरी का कहना है कि भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने के लक्ष्य के तहत कंपनी और अधिक मॉडलों की असेंबलिंग करने पर योजना कर रही हैं।
1.लैंड रोवर डिस्कवरी को अल्यूमिनियम इंटेस्वि प्रीमियम टाइटवेट आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
2.नई डिस्कवरी में 4 इंजन ऑप्शन 180PS पावर वाला 2.0 लीटर इग्नियम TD4 डीजल,
3.240PS पावर वाला 2.0 लीटर इग्नियम SD4 डीजल,
4.258PS पावर वाला 3.0 लीटर TDV6 V6 डीजल और 340 पावर वाला Si6 V6 पेट्रोल इंजन
5.यह सभी इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किए जाएंगे और इसमें फोर-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
6.लैंड रोवर डिस्कवरी में अडेप्टिव LED हैडलाइट्स,
7.LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेल लाइट्स,
8.22 इंच व्हील्स, फुल ग्लास फिक्स्ड और खुला पैनोरैमिक रूफ,
9.हैड अप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर 5 इंच ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्पले,
10.थ्री जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम,
11.कंफ्यूरेबल एंबिएंट लाइटिंग, हीटेड और कूल्ड सीट्स मसाज पैसेंजर सीट्स,
12.10 इंच टचस्क्रीन इंनकंट्रोल टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और 17 स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम
बीएस-4 वाहनों की घोषणा से ऑटो इंडस्ट्री को हुआ करोड़ों का घाटा