फैशन हर रोज अपना रंग बदलता है.और इस बदलते फैशन का नया रंग है वाटर मार्बल नेल आर्ट.आज हम आपको वॉटर मारबल नेल आर्ट के बारे में बताएंगे. इस नेल आर्ट को आप आसानी से अपने घर में भी कर सकती हैं. इस न्यू नेल आर्ट से आपके नाखून सुंदर और स्टाइलिश दिखेंगे.
जरूरी सामान
बेस कॉट ,व्हाइट नेलपॉलिश,पिंक नेलपलिश,ब्लैक नेलपॉलिश,दूथपिक,पानी
लगाने का तरीका
1-सबसे पहले नाखूनों पर बेस कॉट लगा लें. उसके बाद इसके सुख जाने के बाद इसपर व्हाइट नेलपॉलिश लगा लें.
2-अब एक छोटी कटोरी में पानी डालें और उसमें एक बूंद व्हाइट नेलपॉलिश की डालें फिर इसके ऊपर एक बूंद ब्लैक नेलपॉलिश की फिर एक बूंद पिंक नेलपॉलिश की डालें.
3-इसके बाद दोबारा ऐसा ही करें पहले व्हाइट नेलपॉलिश की बूंद फिर ब्लैक और पिंक नेलपॉलिश की बूंद को डालें.
4-अब एक दूथपिक की मदद से इसे हल्का सा आपस में मिला लें. इसके बाद इसमें अपने सारे नाखून को बनाएं गए मिश्रण में डूबोएं और बाहर निकाल लें.
5-अब एक टूथपिक में कॉटन को लपेट लें. इससे अपने नाखूनों पर आस-पास लगी नेलपॉलिश को साफ कर लें.
नेल स्पा से बढ़ाये अपने हाथो की खूबसूरती
जानिए क्या है नेल आर्ट का सही तरीका
जानिए अल्कोहल के अनदेखे फायदों के बारे में