अगर आप अपने गार्डन को एक नया लुक देना चाहती है तो आप हैंगिंग बास्केट्स को वरांडे या बालकनी में एक सीरीज में भी लगा सकती है या फिर ऊपर नीचे भी. हैंगिंग बास्केट्स जगह की बचत भी करती है और देखने में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इस तरह की बास्केट्स आमतौर पर हर नर्सरी में ही मिल जाती हैं.
1-मॉस ग्रास और कोको पीट ग्रास को दस मिनट पानी में भिगो लें, यह फूल जाएगी, इसके बाद इन्हें बास्केट में बिछा दें. अब थोडी सी खाद युक्त मिट्टी की परत लगाने के बाद पौधों के बीज लगाएं. खाद के तौर पर गोबर की खाद, बोनमील और नीम की खली आदि समय-समय पर डालती रहें.
2-बास्केट गार्डनिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है. सुंदर से पौधों का चयन कर के आप अपने घर को एक नया रूप दे सकती हैं. आप पौधों के रूप में फर्न, पिट्यूनिया, थाइम, पैनजी आदि का चुनाव कर सकती हैं.
3-हैंगिंग बास्केट ऐसी जगह न लगाएं जहां सूरज की तेज किरणें और गर्म या सर्द हवाएं सीधी आती हों. इन बास्केट्स के लिए सबसे उचित जगह होगी सेमी-शेल्टर्ड एरिया. यह आपकी बालकनी के पास वाली दीवार हो सकती है.
सिरदर्द में करे अदरक और निम्बू का सेवन
इन तरीको से करे टूथपेस्ट का इस्तेमाल
इन तरीको से भी करे प्याज का इस्तेमाल