वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी पिछले वर्ष अपनी हैचबैक कारों की श्रृंखला में वर्चस्व रहा और अब वह एक बार फिर से मार्केट में दूसरे कारों को टक्कर देने के लिए अपनी नई अल्टो 800 को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार साल 2018 के ऑटो एक्सपो में उतारी जा सकती है। और यहा मारूति अपनी अल्टो 800 के कांसेप्ट को सामने रखेगी।
आपको बता दे कि मारुति सुजुकी 2020 के पहले एक डीजल-संचालित ऑल्टो 800 को बीएस-वीआई (बीएस 6) पेश कर सकती है। इस गाड़ी का डीजल इंजन क्लिरियो के जैसा हो सकता है।
इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है नई अल्टो 800 में अपडेट किए गए कुछ नए उपकरण शामिल किए जा सकते हैं। यह रेनोल्ट क्विड की तुलना में बेहतर हो सकते है। मारूति अल्टो 800 में कम्पनी नई जनरेशन के आधार पर काम कर रही है।
जनरल मोटर्स अपने एक हजार कर्मचारियों की करेगी छटाई
हीरो और Uber के साझेदारी से चालु हो सकती बाइक टैक्सी सेवा