मुंबई: देश भर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर अब लोग सजग हो रहे हैं और इससे बचने के लिए न केवल सुप्रीम कोर्ट नियम बना रहा है बल्कि लोग भी मास्क आदि का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन अगर बात ध्वनि प्रदूषण की करें तो न तो इसके प्रति कोई सजग दिखाई देता है और न ही इससे संबंधित नियमों की परवाह की जाती है। वहीं हाल में मुंबई शहर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला।
पीएम मोदी ने मन की बात के लिए मांगे देशवासियों से सुझाव
जानकारी के अनुसार बता दें कि यहां करीब 40 दिनों से सत्संग चल रहा है। वहीं इस दौरान ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। बता दें कि यहां लोग हेडफोन के जरिए सत्संग सुन रहे हैं। ताकि आसपास रहने वाले लोगों को तेज आवाज से कोई परेशानी न हो। यह कार्यक्रम बीते साल से गोल मैदान में आयोजित करवाया जा रहा है।
हाईकोर्ट ने कहा सबरीमाला में इतनी ज्यादा पुलिस बल की जरूरत क्यों
गौरतलब है कि शहर के उल्हासनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोग सुबह शाम प्रवचन सुनने आते है। इसके अलावा ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सत्संग की आवाज से कई लोगों को दिक्कत हो रही थी और कई लोगों ने इसे लेकर शिकायत भी की थी। बता दें कि सत्संग सुनने के लिए अब ब्लूटूथ हेडफोन के माध्यम से लोगों को भजन सुनाए जा रहे हैं।
खबरें और भी
राजधानी दिल्ली में घुसे जैश के सात आतंकी, हो सकता है बड़ा हमला
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का सरेंडर, बुर्के में पहुंची बेगूसराय कोर्ट
गोली लगने के बाद भी शादी करने पहुंचा दूल्हा