सऊदी अरब में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर कड़े कानूनों की घोषणा की गई है. अब साउदी अरब में फोन की जासूसी करना किसी भी जोड़े के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. नए प्रावधानों के अनुसार यदि पति-पत्नी ने एक दूसरे के फोन की जाजूसी की तो उन्हें सजा भुगतनी पद सकती है साथ ही जुर्माना भी देना पड़ेगा. गौरतलब है कि नए कानूनों को साइबर क्राइम के तहत सूचीबद्ध किया गया है.
नए नियमों के मुताबिक़ कोई भी पति पत्नी एक दुसरे के मोबाइल फोन का इस्तेमाल या उसकी जाँच पड़ताल नहीं कर सकते, और अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा. नए कानूनों के मद्देनजर देश में अगर कोई भी कपल ख़ास तौर पर पति पत्नी, एक दुसरे के मोबाइल फोन की जासूसी करते हुए पाए जाते है तो जासूसी के आरोपी को एक साल की सजा हो सकती है.
इसके अलावा जासूसी करने वाले पर SR 500,000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इतना ही नहीं जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर दोनों को जेल जाना पड़ सकता है. सरकार ने साफ किया है कि, इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक-दुसरे की सूचनाओं को बाहर भेजने के दोषी पाए जाने पर जुर्माना व जेल दोनों हो सकती है.
दूसरी बार अल-सीसी को मिली मिस्र की गद्दी
भारत और नेपाल में बढ़ती दूरियां, कारण चीन
भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश