नई दिल्ली: यदि पोस्ट ऑफिस में आपका सेविंग, पीएफ या सुकन्या अकाउंट है, तो आवश्यक है कि आप इससे संबंधित नए नियमों को जान लें. नए नियमों के मुताबिक, आपको अपने खाते में न्यूनतम 500 रुपये रखने अनिवार्य होंगे. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो मौजूदा वित्त वर्ष के लास्ट वर्किंग डे यानी 31 मार्च 2020 के बाद से 100 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है. ऐसा प्रतिवर्ष किया जाएगा. ये भी ध्यान रखें कि आप अपने अकाउंट का बैलेंस जीरो नहीं रख सकते. अगर ऐसा हुआ तो आपका खाता बंद हो जाएगा.
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने न्यूनतम धनराशि की सीमा को 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. न्यूनतम धनराशि कम होने पर पोस्ट ऑफिस 100 रुपए जुर्माने के रूप में वसूलेगा. वहीं यदि अकाउंट में जीरो बैलेंस है, तो इसे क्लोज कर दिया जाएगा. हालांकि डिपार्टमेंट ने बेटियों के लिए खोले जाने वाले खाते सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत अकाउंट और मासिक जमा योजना (MIS) खाता खुलवाने के नियमों में कोई परिवर्तन नहीं किया है.
अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि 20 रुपए है. व्यक्तिगत / संयुक्त खातों पर 4.0 फीसद वार्षिक ब्याज मिलता है. गैर-चेक सुविधा वोले अकाउंट में आवश्यक न्यूनतम शेष धनराशि 50/- रुपए है. वहीं 500 रुपए के साथ खाता खोलने पर चेक सुविधा मौजूद है. यही कारण है कि इस तरह के अकाउंट में न्यूनतम शेष धनराशि 500 रुपए का होना अनिवार्य है.
रेलयात्री की इंटरसिटी बस ने जुटाया 100 करोड़ का निवेश, अब तक जमा हुए कुल इतने करोड़
क्या घर-घर गैस पहुँचाने के लिए GAIL करेगी इतने करोड़ का खर्चा