नई दिल्ली: देश में रविवार को कोविड टीकाकरण का नया कीर्तिमान स्थापित हो चुका है। रविवार को कुल टीकाकरण का आकंड़ा दो अरब पहुंच चुका है। जिसके साथ ही इंडिया अपने देश की आबादी को 2 अरब से अधिक डोज देने वाला दूसरा देश बन चुका है। अब तक भारत से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज सिर्फ चीन में ही लगाए जा चुके है। जहां अब तक तीन अरब से अधिक डोज दिए जा चुके हैं। चीन में अब 3.4 अरब से अधिक डोज दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बोला है, '17 जुलाई, 2022 यह दिन हमेशा याद रहने वाला है।'
वहीं कोविड के नए केसों में निरंतर वृद्धि देखने के लिए मिली है। देश में निरंतर तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार 528 केस सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 2.4 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ-साथ 49 लोगों ने कोरोना के कारण जान भी गंवाई है। इससे पहले शनिवार को 20,044 जबकि शुक्रवार को कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज्यादा नए मामले केरल में मिले हैं। यहां 2 हजार 871 मामलों की पुष्टि हुई है। तत्पश्चात, पश्चिम बंगाल में 2 हजार 839 मामले, महाराष्ट्र में 2 हजार 382 मामले, तमिलनाडु में 2 हजार 340 मामले एवं कर्नाटक में 1 हजार 374 मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 49 रोगियों की मौत भी हुई है, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आँकड़ा बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 हो गया है।
दूसरी तरफ देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.47 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कुल 17 हजार 790 रोगी स्वस्थ्य हुए। फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 43 हजार 449 सक्रीय मामले हैं। बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,689 की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना टीकाकरण के मामले में देश में नया कीर्तिमान स्थापित होने वाला है। संभावना है कि आज ही देश में कुल टीकाकरण का आँकड़ा 2 अरब डोज पहुंच सकती है। इसके साथ ही भारत दो अरब से अधिक डोज देने वाला दूनिया का दूसरा देश बन जाएगा। भारत से अधिक वैक्सीन डोज केवल चीन में लगाए गए हैं।
हाईवे पर हुआ खतरनाक हादसा, 6 की मौत
देश में कोरोना का आतंक, फिर 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
अब चप्पल पहनकर चलाई बाइक या स्कूटी तो पड़ेगा बड़ा महंगा, जल्दी पढ़े यह खबर