सामने आया टाटा TIAGO का नया टीज़र, Auto Expo में की जा सकती है लॉन्च

सामने आया टाटा TIAGO का नया टीज़र, Auto Expo में की जा सकती है लॉन्च
Share:

ir="ltr" style="text-align: justify;">17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के मध्य देश में भारत मोबिलिटी के अंतर्गत ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन भी किया जाने वाला है। इस बीच देश और विश्व की कई वाहन निर्माताओं की तरफ से नए मॉडल्‍स के साथ ही मौजूदा कारों के नए वेरियंट को भी पेश किया जा सकता है। TATA मोटर्स की ओर से भी कई कार्स एंड SUVs को भी लेकर आ सकता है। इतना ही नहीं वर्ष 2025 टाटा टिआगो का भी पहला टीजर सोशल मीडिया पर भी रिलीज़ किया जाने वाला है। इसमें किस तरह की सूचना भी मिल सकती है। तो चलिए जानते है इस बारें में विस्तार से...

2025 Tata Tiago का टीज़र भी जारी कर दिया गया है: TATA की तरफ से ऑफर की जाने वाली सबसे सस्‍ती हैचबैक कार टाटा Tiago के 2025 वेरियंट का पहला टीजर सोशल मीडिया पर भी रिलीज़ कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इस कार में कुछ कॉस्‍मैटिक परिवर्तन भी किए जा सकते है।

टीजर से मिली कई तरह की जानकारी: कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर के अनुसार कंपनी अपनी इस हैचबैक कार को नई तकनीक, नए डिजाइन और नए कलर्स में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके पश्चात यह सूचना सामने आ रही है कि 2025 Tata Tiago में किसी तरह का मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया जाने वाला है।

मिलेंगे खास फीचर: कुछ रिपोर्ट्स और रीसर्च में ये भी कहा जा रहा है कि गाड़ी में कुछ फीचर्स को भी ऐड किया जाने वाला है। जिसमें से कुछ की खबरें कंपनी की ओर से जारी किए गए पहले टीजर में भी सामने आ चुकी है। इसमें शॉर्क फिन एंटीना, नए डिजाइन वाले अलॉय व्‍हील्‍स को भी ऐड किया जाने वाला है। इसके साथ साथ गाड़ी के डिजाइन में किसी भी तरह के परिवार्ता का अनुमान बहुत ही ज्यादा कम लग रहा है।

किस दिन लॉन्च की जाएगी: अब इस कंपनी की तरफ से जनवरी के शुुरू में ही इस गाड़ी का पहला टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया है।  इसके पश्चात अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 17 से 22 जनवरी 2025 के मध्य होने वाले भारत मोबिलिटी 2025 के ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश किया जा सकता है।

क्या होने वाली है कीमत: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पेश करने के कुछ वक़्त के पश्चात जब इसे पेश किया जा सकता है इसके मूल्य की सही जानकारी तब ही मिल सकती है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसके मूल्यों में केश की वृद्धि भी करने जा रही है। इतना ही नहीं फिलहाल इस हैचबैक कार के ICE वेरिएंट की एक्‍स शोरूम का मूल्य 4.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके EV वर्जन की शुरुआती एक्‍स शोरूम का मूल्य 7.99 लाख रुपये बताया जा रहा है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -